Tag Archives: चुनाव

पार्टी विहीन गठबंधन का दिल्ली फतह ! संजीव कुमार

Guest post by SANJEEV KUMAR
अभी अभी सत्तरहवीं लोकसभा (2019) के चुनाव परिणाम आये है, देश की कोई भी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है, जनता ने सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को चुनकर संसद का रास्ता दिखाया है। हमारे राष्ट्रपति महोदय सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें तो किसे करें? देश को इस संवैधानिक और क़ानूनी संकट से बाहर निकालने के लिए राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश को ख़त लिखा और दोनों ने मिलकर ये फैसला लिया कि सभी नव-निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया जाय और उन्हें समग्र रूप से अगली सरकार बनाने का आग्रह किया जाय।

इधर हमारे सभी नव-निर्वाचित सांसदगन कन्फ्यूज्ड भी है पर दिल्ली के लिए अपना बोरिया बिस्तरा भी बाँध रहे है, आखिर महामहिम का आदेश जो है। दिल्ली पहुँचाने पर सभी सांसद जब राष्ट्रपति भवन में पहुंचे तो राष्ट्रपति ने सदन के दोनों सभाओ के संयुक्त बैठक को संबोधित कर सरकार बनाने की प्रक्रिया का ढांचा प्रस्तुत किया जिसमे सबसे पहले सभी नव-निर्वाचित सांसदों को एक एक कर देश की समस्याओं और उसके समाधान के उपाय पर बोलने की अनुमति दी जाएगी और उसके बाद उन सांसदों को प्रधान मंत्री बनाने का दावा पेश करने के लिए सामने आने को कहा जायेगा जिनको कम से कम 60 सांसदों का समर्थन प्राप्त हो। 60 सांसदों का समर्थन जुटाने के लिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जायेगा और फिर उसके बाद संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए अनुपातिक मतदान पद्धति से चुनाव होगा और हमारे प्रधान मंत्री को चुना जायेगा। उसके बाद ठीक इसी प्रकार से देश के अन्य मंत्रालयों के मंत्रियों का भी चुनाव होगा। सभी सांसदों को सभी मंत्रालयों को चलाने की क्षमता को संसद में सांसदों के सामने प्रकट करने का सामान अधिकार होगा। Continue reading पार्टी विहीन गठबंधन का दिल्ली फतह ! संजीव कुमार