Tag Archives: ISD

An Appeal to the media regarding the ongoing vilification of Khursheed Anwar and his organisation:Institute For Social Democracy

A statement by The institute for Social Democracy

पिछले सोलह दिसंबर से  मीडिया के छोटे  और ग़ैर ज़िम्मेदार हिस्से द्वारा प्रचारित प्रसारित की  गयी एक रिपोर्ट ने खुर्शीद अनवर (पूर्व निदेशक, ISD ) को  आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया।

हम ISD कि ओर से मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे इन भ्रामक और ग़लत तथ्यों का विरोध करते हैं. हम ज़ोर दे कर  कहना  चाहते हैं कि

  • यह कहना  कि ‘सम्बन्ध आपसी सहमति से बनाये गए थे’ बिना किन्ही तथ्यों के आधार पर प्रचारित किया जा रहा है. हमारा यह  मानना है कि खुर्शीद अनवर द्वारा  लिखे गए जिस कथित नोट का ज़िक्र किया जा रहा है वह है ही नहीं।
  • १२ सितम्बर को खुर्शीद अनवर ने कोई पार्टी नहीं दी थी, उनके घर पर  आने का प्रस्ताव स्वयं इला जोशी व मयंक सक्सेना के द्वारा दिया था जिसे खुर्शीद ने स्वीकार किया था. इन दो लोगों के अलावा बाकी  लोगों के आने के बारे मे उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं थी.
  • हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि बूँद टीम का ISD से औपचारिक या अनौपचारिक किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं रहा है. ISD ने बूँद को कभी किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं  दी. Continue reading An Appeal to the media regarding the ongoing vilification of Khursheed Anwar and his organisation:Institute For Social Democracy