Aseem Trivedi is a cartoonist in Kanpur. Or was. He has, for some months, been a full-time activist against internet censorship in India. As 2011 was turning into 2012, the Maharashtra police got his domain registrar to suspend his domain, http://cartoonsagainstcorruption.com, which was in support of the Anna Hazare-led Lokpal movement. His website wasn’t blocked, but the domain name suspended – the equivalent of shutting down a printing press. This was done in no time, and he wasn’t given an opportunity to defend his content. This was done thanks to the IT Rules 2011, a simple FAQ about which can be found here. Today, 1 April, Trivedi celebrated “Kapil Sibal’s Day,” calling the Communications minister the fool that he is. In the image below, taken at Delhi’s Rajghat today, Trivedi is standing on the extreme right. For more on Trivedi’s campaign, see http://www.saveyourvoice.in.

Hindi Press Release:
ब्लागर्स और नेट यूजर्स हुए शामिल– सिब्बल दिवस पर सेव योर वाइस के सपोर्ट में कई जाने माने ब्लागर्स, समाज सेवक और इन्टरनेट एक्टिविस्ट शामिल हुए और आनलाइन मीडिया को सेंसर करने की वकालत करने वाले सूचना प्रसारण मन्त्री कपिल सिब्बल से आई टी एक्ट को हटाने की मांग की. इस कार्यक्रम में हिंदी ब्लागिंग में बेहद सक्रिय अविनाश वाचस्पति (अन्ना भाई), राजीव तनेजा और विनीत कुमार भी शामिल हुए. अन्ना भाई ने भरोसा दिलाया कि इन्टरनेट की लड़ाई में वे सेव योर वाइस टीम के साथ हैं और अपने ब्लॉग नुक्कड़ के जरिये लोगों में इन्टरनेट यूजर्स को आईटी नियमों के लिए जागरूक करेंगे . अजय कुमार झा ने कहा कि वे जल्द ही इन्टरनेट सेंसरशिप के मुद्दे पर लोगों की जागरूकता बढाने के लिए एक वर्कशॉप करेंगे. इनके अलावा एंटी करप्शन एक्टिविस्ट विजय कुमार, तारिक खान, अंकित अग्रवाल ने भी आयोजन में हिस्सा लिया और भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई में इन्टरनेट की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.
अरविन्द गौर का नैतिक समर्थन– हर गंभीर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करने वाले टीम अन्ना की कोर कमिटी के सदस्य अरविन्द गौर भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उनका कहना था कि अभिव्यक्ति की आज़ादी पर किसी भी तरह के हमले को एक आर्टिस्ट के तौर पर तो वे कतई स्वीकार नहीं करेंगे. सेव योर वाइस टीम के सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे हर उस लड़ाई का समर्थन करते हैं जो किसी अच्छे उद्देश्य के लिए लड़ी जाती है.
राज्यसभा में निरस्त्रीकरण प्रस्ताव– सेव योर वाइस के बैनर तले तमाम आनलाइन संगठनों की कोशिशों के बाद केरल के एमपी पी राजीव ने राज्यसभा में एक निरस्त्रीकरण प्रस्ताव पेश किया है जिसपर 24 अप्रैल के बार राज्यसभा में वोटिंग होनी है. हमारी अपील है कि इन्टरनेट यूजर्स अपने एमपी को इस बारे में लिखें और उनसे मांग करें कि वे राज्यसभा में लाये गए इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट दें.
3 thoughts on “Happy Kapil Sibal’s Day”