चुनाव दिल्ली का:बाज़ी मात नहीं!

अब यह बात नई नहीं रह गई है. लेकिन है इतनी निराली भारतीय चुनावी राजनीति में कि दुहराने में हर्ज नहीं. दिल्ली के आम जन ने अपना पक्ष चुन लिया है. उसके बारे में खुलकर बोलने में उसे झिझक भी नहीं. आम आदमी पार्टी या झाडू छाप .अब वह किसी छलावे और भुलावे में आने को तैयार नहीं. उसे राजनीति में असभ्यता बुरी लगी है.

उसे यह बात नागवार गुज़री है, जैसा मेट्रो स्टेशन ले जाते ऑटो वाले ने कहा, “दूसरे देश से बुला लिया 26 जनवरी को और केजरीवाल को न्योता नहीं दिया! फिर कहा कि अगर निमंत्रण चाहिए तो हमारी पार्टी में आओ.”

वह बहुत पढ़ा-लिखा नहीं, लेकिन इतना उसे पता है कि आज तक भारतीय संसदीय राजनीति में यह बदतमीजी नहीं की गई.

आपका हो तो 13 दिन का भी होकर भूतपूर्व प्रधानमंत्री हो जाता और दूसरा 49 दिन के बाद भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री के लायक शिष्टाचार का हक़दार नहीं!

और जैसा कि ‘सफल’ आउटलेट (सब्जी की सरकारी दुकान) के वेंडर ने कहा, “अरे, हाल यह हो गया कि कुछ बोलने पर काटने को दौड़ते हैं इनके लोग! कल एक बड़े आदमी से थोड़ी बात क्या कह दी इनके साहब के बारे में, वे आपे से बाहर हो गए! थे तो बड़े जेंट्री के ही!”

वह इस माहौल से फिक्रमंद है, “क्या हम हम अपनी जुबान खोलने से भी गए! अभी तो कुछ महीने में यह हाल है, अगर पूरी ताकत हर जगह आ गई तो फिर जाने क्या गुल खिलाएंगे. इन्हें रोकना ज़रूरी है!”

दिल्ली जो भारत का प्रतीक है और दिल्ली को दिल्ली बनाने वालों ने इस बार कमर कस ली लगती है.

ये वे लोग हैं, बाहरी मेहमानों के सामने जिन्हें हुकूमत बुलाना नहीं चाहती. ये घर बनाते हैं, घरों में काम करते हैं, दफ्तरों में सबसे निचली पायदान पर हैं, जिनके नाम फैज़ ने अपनी नज़्म ‘इंतसाब’ (आज के नाम) लिखी थी.

ऑटो वाले ने कहा, हमने तो साहब तय कर लिया. और ध्रुव नारायणजी के घर काम करने वाली ने कहा हमने तो पिछली बार भी झाडू पर ही बटन दबाया था, आप लोग ही नहीं देते!

दिल्ली के लोग देखकर हैरान हैं कि सत्ता इतनी जल्दी सर चढ़कर बोलने लगी है. पहली बार आज़ाद भारत में किसी प्रधान ने कहा है कि उसकी किस्मत पर देशवासी भरोसा करें. पहली बार कोई अपने विरोधियों को बदकिस्मत कह रहा है. यह नहीं चलेगा. चलना चाहिए नहीं. उससे जो सकेगा, वह करेगी, करेगा. और वह है, सात तारीख को बूथ पर सारे परिवार के साथ, दोस्तों के साथ जाना. ‘हम तो साहब, उस दिन घंटों लाइन में लगते हैं, वोट देते हैं. ऑटो, ठेला बंद कर देते हैं, थोड़ा खाते-पीते हैं, मस्ती करते हैं! आप लोगों का क्या, सर!’

जनतंत्र की पाठशाला जैसे खुली है. जनता खुले आँखों देख रही है सब कुछ सुन रही है.

बड़े पंडित जिस मुद्रा को डिकोड करने के लिए ‘डिस्कोर्स एनालिसिस’ के सिद्धांत का सहारा लेंगे, उन्हें वह सहज बुद्धि से डिकोड कर चुकी है.

वह हर विज्ञापन, प्रेस कांफ्रेंस की टाइमिंग की जांच कर रही है. और अपना फैसला कर रही है.

दिल्ली नौजवानों का शहर है.मुख़र्जी नगर हो या कटवारिया सराय या मुनीरका, नौजवान, पूरे देश से भरे पड़े हैं. किसका साथ देंगे वे?

परम्परा रही है, जवानी इन्साफ के साथ, ताकतवर के खिलाफ, कमजोरों के पक्ष में खड़ी हो जाती है. वह अहंकार, दंभ को बर्दाश्त नहीं करती, ठोकरों से चूर कर देती है.

तो दिल्ली में क्या जवानी का पक्ष अनिश्चित है? “ऐसा नहीं सर! छात्र उत्साहित हैं. क्या मुखर्जी नगर में लाठी चार्ज को वे भूल गए हैं?”

क्या वे भूल गए हैं कि इस सरकार के हिंदी-हिंदी करने के बाद भी इस बार यूपीएससी के पर्चे वैसी ही दांततोड़ हिंदी में आए थे?

गरीबों का अपना वजूद है और इज्जत भी. यह भी पहली बार किसी दल प्रमुख ने कहा है कि गरीब को तो बस मुफ्त की चीज़ का वादा करो, वह झांसे में आ जाता है.

तो क्या वह इतना गया गुजरा है? उसे अपने अलावा देश समाज की फिक्र नहीं! क्या वह पेट भरने और बच्चे पैदा करना भर जानता है?

क्या यह देश सिर्फ खाते-पीतों का, कोठियों और गाडीवालों का है? क्या वही सोच समझ कर फैसला करता है और गरीब नहीं?

यह अपमान और वह भी जनतंत्र के नाम पर! उसे यह भी खबर है कि यह वही पार्टी है जिसने कम पढ़े होने पर स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ने पर राज्यों में रोक लगाना शुरू कर दिया है.

पढ़ने लिखने का गरीबी से कुछ तो रिश्ता है! तो क्या सत्ता पर पैसेवालों, यूनिवर्सिटी से निकले लोगों का कब्जा होगा? फिर भारतीय लोकतंत्र का पूरा नक्शा ही क्या बदल दिया जाएगा?

यह भी अजब बात थी कि राष्ट्र का प्रधानमंत्री यह कहे कि हमारी पार्टी को इसलिए सत्ता दो क्योंकि वह मेरे डर से काम करेगी.

क्या आज तक किसी नेता ने अपने खौफ की दुहाई दी थी? क्या यह जनतंत्र की जुबान है? क्या जनता को डराकर सत्ता हासिल की जाएगी?

तो दिल्ली का चुनाव एक तरह से खालिस जनतंत्र के सवाल पर लड़ा जा रहा है. जनतंत्र, यानी सत्ता को चुनौती देने की जगह का बचे रहना, आवाजों का बचे रहना.

जैसा कि एक दिल्लीवाले ने कहा, “एक शख्स तो है साहब, जिसने हिम्मत दिखाई. और जीवट भी. क्या हुआ जो थोड़ा नातर्जुबेकार है! क्या हुआ जो पिछली बार हड़बड़ाकर इस्तीफा दे दिया.

वे आगे कहते हैं कि यह तो कोई ऐसा बड़ा जुर्म नहीं. वो सीखने की बात करता है, गलती कबूल करता है, गलती के लिए माफी भी माँगता है.

टुकड़ों में सुनता हूँ लोगों को चर्चा करते हुए. एक पुराने वामपंथी कार्यकर्ता ने कहा, “यह क्या आरोप हुआ कि वह धरनेबाज है. जुलूस, धरना, प्रदर्शन के बिना राजनीति होती है कहीं? और क्या कुर्सी पर रहते इनके लोगों ने कभी कांग्रेस के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं किया?”

जनतंत्र को जनता कई बार उसके सबसे नाजुक लम्हे में उबार लेती है. एक छठी इंद्रिय है शायद उसके पास. एक हद के बाद और ढील नहीं.

लगाम कस देनी होगी. दिल्ली की जीत, जनता को पता है, बस लगाम कसना भर है. और यह जंग अवाम ही लड़ रही है. मैक्समूलर मार्ग पर एक जत्था जा रहा है.

एक साहब सलाम करते हैं, “देखिए, ये कॉमरेड नागपुर से आए हैं, अपना टिकट लगा कर, निजामुद्दीन में टिके हैं. आम आदमी पार्टी के लिए काम करने को.”

देखता हूँ, वे खामोशी से आगे बढ़ रहे हैं. दिल्ली की जनता पर कोई  अहसान लादने नहीं आए. यहाँ के नतीजे से शायद पूरे हिन्दुस्तान में जुम्बिश आएगी.

जो लगे हैं, उनके चेहरों पर तनाव नहीं, एक रूहानी खुशी है, मानो कोई भला काम कर रहे हों.ऐसा काम जो अपना पुरस्कार खुद है.

जिसे करने के बाद कितनी थकान हो, झुंझलाहट नहीं होती, चैन की नींद आती है. तो अवाम ने दांव लगा दिया है.

पता नहीं, उसने फैज़ को सुना है या नहीं.लेकिन मुझे तो यह कुछ इश्क का मामला लगने लगा है, “गर बाजी इश्क की बाजी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा/जो जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं.”

 

2 thoughts on “चुनाव दिल्ली का:बाज़ी मात नहीं!”

  1. अभी कुछ दिन पहले मुझे कहा गया, आपको तो अक्ल का इंजेक्शन लगाना पड़ेगा|
    बाद में उसी व्यक्ति ने बोला आपको राजनीति की समझ नहीं है, आप अपने परिवार का ध्यान रखें|
    भले ही शब्द अच्छे चुने गए हों, मगर व्यव्हार बता देता है और डरा भी देता है|
    आगे कहने के लिए क्या बचता है? वोट है, कल आत्मरक्षा में प्रयोग किया जायेगा|

    Like

  2. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की जनता ने इसबार भाजपा का साथ इसलिए नहीं दिया क्योकि मोदी ने कोई ऐसी लक्ष्मण रेखा पार कर दी जो पहले किसी ने नहीं लांघी थी. अगर मोदी ने अपनी किस्मत को भारत की किस्मत से जोड़ा है, तो इंदिरा गांधी ने तो खुद ही को भारत घोषित करवा दिया था. अगर मोदी ने अपने विरोधियों को “बदकिस्मत” कहा है, तो सोनिया गांधी ने भी मोदी को “मौत का सौदागर” और शीला दीक्षित ने आ. आ. प. को “छोटे लोगों कि पार्टी” कहा था.

    मुझे लगता है कि लोगों ने मोदी का विरोध जनता इसलिए किया है क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि निर्वाचन के बाद मोदी बड़ी पार्टियों की आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से हटकर कुछ काम करने पर ध्यान देंगे. जैसा कि प्रो. अपूर्वानंद ने उपर दिखाया है, यह आशा तो पूरी हुई नहीं, बल्कि मोदी तो अब आरोप-प्रत्यारोप के मामले में पिछली सर्कार के कांग्रेसियों से भी बीस निकलने लगे हैं. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों का गुस्सा इस आशा के टूटने से ही ज्यादा बढ़ा है. मोदी ने जनता को मूर्ख समझा, लेकिन जनता भाजपा या कांग्रेस जैसी बेनामी चंदे लेने वाले दलों द्वारा आ. आ. प. पर चंदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने में निहित विडम्बना को खूब समझती है.

    यहाँ एक विडम्बना और भी है. कभी एक लोक-महाकाव्य के नायक के नाम पर हुए दंगों की बैसाखी पर खडी हुई भाजपा को उसी महाकाव्य का एक सबसे लोकप्रिय प्रकरण याद न रहा:

    रावन रथी विरथ रघुबीरा, देखि विभीषण भयेहूँ अधीरा|

    नाथ न रथ नहि तन पद त्राणा, केहि विधि जितब बीर बलवाना|

    सुनहु सखा कह कृपानिधाना, जेहि जय होई सो स्यंदन आना|

    सौरज धीरज तेहि रथ चाका, सत्य शील दृढ़ ध्वजा पताका|

    बल विवेक दम परहित घोरे, छिमा दया समता रजु जोरे|

    धन के रथ पर सवार भाजपा को विरथ जनता के असली रथ की शक्ति का अनुमान ही नहीं रहा.

    Like

Leave a reply to Aishwarya Mohan Gahrana Cancel reply