

पेश हैं सोशल मीडिया से दो, फ़क़त दो, बानगियाँ उस नए संस्कारी राष्ट्रवादी नायक की जो खुद को ‘माँ भारती’ का दीवाना सपूत बताता है. उसकी दीवानगी का आलम यह है कि वह अपनी माँ की खून की प्यास बुझाने के लिए किसी भी औरत से बलात्कार करने पर उतर आने को तैयार है. यह कौन माँ है इस पर तो हम थोड़ी देर में आयेंगे, पहले ज़रा इन सपूतों की करतूतों पर नज़र डाल लें.
ऊपर आईटम नंबर 1: बंगाल के मालदा जिला के एक ब्राह्मण दीवाने, नाम सौरव भट्टाचार्य, का एक फेसबुक मंतव्य. जनाब पहले फरमाते हैं: “चूतिया साला, स्टैंड विद जे एन यू…साला हारामखोर (बंगला मिश्रित होने के कारण हिज्जे अलग हैं)…एकी स्लोगन चलता, बंद करो जे एन यू.” उनकी इस सुसंस्कृत ज़बान पर ऐतराज़ जताते हुए एक महिला (जिनका नाम काली स्याही से छुपाना पड़ा है) ने उन्हें टोका, तिस पर वे आपा खो बैठे. उनका जवाब मुलाहिज़ा फ़रमाइए:
(ऊपर लिखे रोमन बंगला का हिंदी तर्जुमा): ए रंडी (दरअसल ‘चोदोन मेये’ का अक्षरशः अनुवाद मुश्किल है), ज़्यादा जेएनयू जेएनयू किया तो तेरे घर घुस कर साली तुझे रेप करूंगा ही. घर में तेरी माँ बहन को भी नहीं बख्शा जायेगा, साली बहुत अंग्रेजी चोद रही है. समझ लेगी तब लौड़ा एंटीनैशनल किसे कहते हैं, बोकचोदा (यह खालिस बंगला है) लड़की. अंग्रेजी चोद रही है, लौड़ा तेरी जैसी रंडियों को, छिनालों को देश के बहार फेंक आना चाहिए – पुरे कुनबे को.
आईटम नंबर 2: पटियाला हाउस अदालत में लगातार दो दिन पत्रकरों पर हमले के विरोध में बम्बई में पत्रकारों ने प्रदर्शन का ऐलान किया. नीता कोल्हटकर द्वारा इसकी खबर ट्विटर पर दी गयी, जिसके जवाब में अमरेन्द्र कुमार सिंह नामक एक और संस्कारी राष्ट्रवादी मैदान में उतर आते हैं. इनकी मधुर वाणी भी सुन ही लीजिये. अमरेन्द्र सिंह फरमाते हैं:
आप के साथ हार्ड गैंगरेप होगा. होस में रहो, भारत माँ के साथ गद्दारी मत करो. देशद्रोह ??? की इजाज़त नहीं है.
दोनों मंतव्यों में एक बात साफ़ है. कहीं एक ही देशभक्त एकबारगी घर भर की तमाम महिलाओं का रेप करने का सपना देख रहा है और उस बाबत धमकी दे डालता है, तो वहीं दूसरा एक ही देशद्रोही महिला पर पूरा का पूरा गैंग उतारने की धमकी दे कर अपनी आग बुझाने की ठान लेता है. फिर भी समानता यह है कि दोनों अपनी माँ भारती के नाम पर यह करना चाहते हैं. हमारे देश में ऐसे देव-देवियों की कमी नहीं है अपने भक्तों से बाज़ वक़्त अजीबो-ग़रीब मांग करते हैं. इन राष्ट्रभक्तों की माँ अमूर्त है. उस माँ का कलेजा तभी ठंडा होता है जब उसके आस पास असल हाड़ मांस की तमाम औरतें बेआबरू कर दी जाएँ. याद है जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया के 9 फरवरी के भाषण की आख़िरी पंक्तियाँ जिसमे वह कहता है कि किस तरह उसकी माँ और बहन को गंदी गंदी गलियाँ दी जा रही हैं और उसका यह दावा कि जिस ‘भारत माँ’ में उसकी खुद की माँ शामिल नहीं वो उस भारत माँ को क़ुबूल नहीं कर सकता है? यह हालत सिर्फ कन्हैया की नहीं है. कमोबेश जिसने भी इन राष्ट्रभक्तों से मतभेद का इज़हार किया उसीकी माँ और बहन तक मामला पलक झपटते ही पहुँच गया. आख़िर अभी दो रोज़ पहले ही उमर खालिद की बहन को भी गैंग रेप की धमकियां देने का मामला सामने आया है.
यहाँ हम ने जगह की कमी और अपनी सुविधा के लिए दो ही ऐसे सपूतों के उदाहरण रखे हैं, हालाँकि हम सबके तजुर्बे में यह नए देशभक्तों की आम भाषा है. यूँ तो बलात्कार या रेप पर सिर्फ इन देशभक्तों का एकाधिकार नहीं हैं मगर इन रणबांकुरों की खासियत यह है कि कि ऐसा अपनी माँ की शान में चार चाँद लगाने के लिए करते हैं, या करने की धमकी देते हैं. कोई और मर्द ऐसा करे तो कम अज़ कम माँ के सामने शायद थोड़ी बहुत शर्मिंदगी महसूस करेगा. इस फ़र्क को, इस नए अंदाज़ की राष्ट्रभक्ती की गुफ़्तार को एक औरत के बेहतर भला कौन समझ सकता है, जिसे दिन रात उनकी गली गलौज झेलनी पड़ती है? लिहाज़ा अपनी तरफ़ से कुछ न जोड़ते हुए स्वाती मिश्रा की ज़ुबानी उनके बेबाक हालिया लेख से यह चंद उद्धरण पेश हैं:
This is very common now on our FB pages, Twitter, etc. even sometime our friends also use derogatory comments. by the way, If some JNU students are eligible for sedition charges for just “shouting” anti-national slogans then these goons should also get punishment on charges of planning/attempting Rape ;).
LikeLike
Maa bharti ki bhaasha ye kaise ho sakti hai jise sunkar ulti hi aane lage…ye kaun si maa hai jo apne beton ko aise sansakaar deti hai…ye kaisi maa hai jiski beteiyon ke liye itne bhadde shabd ka upyog va itne ghinone krityon ki soch rakhi jaati hai! Kaun si kalpana ki maa hai ye aur kyun?
LikeLike
shameless we Indians…..
LikeLike