

पेश हैं सोशल मीडिया से दो, फ़क़त दो, बानगियाँ उस नए संस्कारी राष्ट्रवादी नायक की जो खुद को ‘माँ भारती’ का दीवाना सपूत बताता है. उसकी दीवानगी का आलम यह है कि वह अपनी माँ की खून की प्यास बुझाने के लिए किसी भी औरत से बलात्कार करने पर उतर आने को तैयार है. यह कौन माँ है इस पर तो हम थोड़ी देर में आयेंगे, पहले ज़रा इन सपूतों की करतूतों पर नज़र डाल लें.