टिकरी बॉर्डर पर युवा महिला कार्यकर्त्ता के साथ यौन हिंसा और अपहरण पर सार्वजनिक बयान, 9 मई, 2021
बंगाल से आयी असोसियेशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ डेमोक्रेटिक राइट्स (एपीडीआर), श्रीरामपुर की 26 वर्षीय कार्यकर्त्ता के 30 अप्रैल 2021 को बहादुरगढ़, हरियाणा में हुए निधन पर हमें गहरा अफ़सोस है। यह युवती किसान आंदोलन से बेहद प्रेरित हुई और 2 से 11 अप्रैल को बंगाल में आन्दोलन का प्रचार कर रहे किसान सोशल आर्मी के साथ टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दर्ज कराने आयी थी। उसे खोने का शोक मनाते हुए, हम टिकरी बॉर्डर पर उसके द्वारा बिताये चंद दिनों के दौरान उसके साथ हुए घटनाक्रम के बारे में सुन कर भी बेहद चिंतित और परेशान हैं।